Skip to main content

Featured Post

Phone heats up quickly then do this : अगर फोन जल्दी गर्म होता है तो ये काम करें

Phone garam hone par kya kare - फोन गर्म होने पर क्या करें ?

Top 5 Free Video Editing Software - टॉप 5 फ्री वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर

इन फ्री वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर की सहायता से आसानी से ए़डिट करिये अपनी वीडियो - Free Video Editing Software for YouTuber

 

Top 5 Free Video Editing Software

ये सॉफ्टवेयर पूरी तरह से फ्री हैं इसका प्रयोग करने के लिये आपको कोई पैसा खर्च करने की आवश्यकता नहीं हैं।

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगे तो हमें Facebook, Instagram, Twitter, Pinterest, Tumblr और साथ ही साथ Techarhindi Website पर फॉलो करना न भूलें।

दोस्तों, आज आपके लिये एक ऐसा टॉपिक ले कर आये हैं जिसका ज्यादातर लोगों को इंतजार रहता है जिनमें से सबसे ज्यादा Youtubers होते हैं क्योंकि इनको प्रतिदिन अपने वीडियोज़ को edit करना होता है। इन सॉफ्टवेयर की सहायता से आप अपने video को एक प्रोफेशनल्स की तरह एडिट कर सकते हैं। साथ ही साथ ये सॉफ्टवेयर पूरी तरह से फ्री हैं इसका प्रयोग करने के लिये आपको कोई पैसा खर्च करने की आवश्यकता नहीं हैं। तो चलिये देखते हैं कि ये कौन-कौन से free video editor हैं?

1) VSDC free Video Editor : इस वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर में आपको Video Editor, Video Converter, Audio Converter और Audio CD Grabber का भी सपोर्ट मिल जाता है। यह video editing software केवल windows यूजर्स के लिये उपलब्ध है। इस सॉफ्टवेयर की सहायता से आप प्रोफेशनली वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं।

VSDC Video Editing Software के Features : 

* अल्ट्रा हाई डेफिनीशन वाली वीडियो एडिट कर सकते हैं।

* 4K रेजोलूशन में वीडियो को एक्सपोर्ट कर सकते हैं।

* 3D वीडियो एडिट कर सकते हैं।

* VR वीडियो एडिट कर सकते हैं।

* 360 वीडियो एडिट कर सकते हैं।

* Motion Tracking वीडियो एडिट कर सकते हैं।

* Live Color Correction कर सकते हैं।

* Croma Key का प्रयोग कर सकते हैं।

 VSDC Video Editing Software


2) ShotCut Video Editor : यह सॉफ्टवेयर भी एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है जिसको आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं। इस सॉफ्टवेयर को आप तीनों ऑपरेटिंग सिस्टम Windows, Mac और Linux में प्रयोग कर सकते हैं। इस सॉफ्टवेयर की सहायता से आप अपने वीडियो को एक प्रोफेशन वीडियो एडिटर की तरह बना सकते हैं। 

ShotCut वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर के Features : 

*  इस सॉफ्टवेयर में आपको वीडियो इफेक्ट्स मिलते हैं।

* वीडियो एडिटिंग फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं।

* 4K resolution में वीडियो को एक्सपोर्ट कर सकते हैं।

* Webcam capture का सपोर्ट मिलता है।

* Audio capture का सपोर्ट मिलता है।

* वीडियो में Color Gradding कर सकते हैं। 

* वीडियो में Text add कर सकते हैं।

* वीडियो में Animation add कर सकते हैं। 

 ShotCut Video Editing Software


3) OpenShot free Video Editor : यह बहुत ही simple interface के साथ आता है। इस सॉफ्टवेयर का प्रयोग आप अपने वीडियो को एडिट करने में कर सकते हैं और वो भी बिल्कुल फ्री में। इस वीडियो एडिटर का प्रयोग आप Windows, Mac और Linux तीनों ऑपरेटिंग सिस्टम में कर सकते हैं। 

 OpenShot Video Editing Software के Features :

* वीडियो में Animation का प्रयोग कर सकते हैं।

* वीडियो को Trim कर सकते हैं।

* Key Frame का प्रयोग कर सकते हैं।

* वीडियो इफेक्ट्स का प्रयोग कर सकते हैं।

* Audio waveform को ऐड कर सकते हैं।

* Text add कर सकते हैं। 

* Motion Tracking का प्रयोग कर सकते हैं।

 OpenShot Video Editing Software

ये भी पढ़ें : Top 10 Learning Mobile Games for kids - बच्चों के लिये टॉप 10 लर्निंग मोबाइल गेम्स

 

4) DaVinci Resolve 17 Video Editor : यह एक बहुत ही अच्छा वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है जिसका प्रयोग आप फ्री में कर सकते हैं। यह Windows, Linux और Mac तीनों ऑपरेटिंग सिस्टम के लिये उपलब्ध है। इस वीडियो एडिटिंग की सहायता से आप अपने वीडियो में एक प्रोफेशनल लुक दे सकते हैं। 

DaVinci Resolve 17 Video Editing Software के Features :

* VFX का सपोर्ट मिलता है।

* Color Gradding कर सकते हैं।

* साउंड इफेक्ट दे सकते हैं।

* वीडियो Trim कर सकते हैं।

* 3D वीडियो एडिट कर सकते हैं।

* Luma key, Noise Reduction, Image Transform का प्रयोग कर सकते हैं।

* 3rd party Plug-in का प्रयोग कर सकते हैं।

DaVinci Resolve 17


5) VideoPad Video Editor : यह वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर भी एक बहुत ही अच्छा सॉफ्टवेयर है। इसकी सहायता से आप अपने वीडियोज़ को एक professional video editing software की तरह बना सकते हैं।

VideoPad Video Editing Software के Features : 

* वीडियो transitions का प्रयोग कर सकते हैं।

* 3D और 360 वीडियो का एडिट कर सकते हैं।

* Text को add कर सकते हैं।

* वीडियो इफेक्ट का प्रयोग कर सकते हैं।

* Plug-in का प्रयोग कर सकते हैं।

* Croma Key फीचर का प्रयोग कर सकते हैं।

* वीडियो में Color Grading का प्रयोग कर सकते हैं।

* 4K रेजोलूशन तक का वीडियो export कर सकते हैं। 

VideoPad Video Editing Software

तो ये थे आपके लिये Free Video Editing Software जिनका प्रयोग आप अपने वीडियो एडिटिंग के लिये बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं। तो अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो हमें Facebook, Instagram, Twitter, Pinterest, Tumblr और साथ ही साथ Website पर फॉलो करना न भूलें।

Comments

Popular posts from this blog

Phone heats up quickly then do this : अगर फोन जल्दी गर्म होता है तो ये काम करें

Phone garam hone par kya kare - फोन गर्म होने पर क्या करें ?

Happy New Year 2022 : Images, Wishes, Pics, Messages, Quotes, WhatsApp and Facebook Status

Happy New Year 2022 - हैप्पी न्यू ईयर 2022 - Happy New Year 2022 Whatsapp Status - Happy New Year 2022 Facebook Status     अगर आप इस नये साल की शुरुआत में अपनों को शुभकामनायें या कोई मैसेज देना चाहते हैं तो यहाँ Happy New Year 2022 के लिये आपके लिये Techarhindi कुछ New Year Whatsapp Status, New Year Facebook Massage, New Year Images, New Year Wishes लेकर आयें हैं जिनकों आप अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों, मिलने जुलने वाले आदि को भेजकर, न्यू ईयर 2022 की शुभकामनायें दे सकते हैं।

Top 10 smartphone between 5000 to 10000 in India - 5000 से 10000 के बीच मिलने वाले 10 मोबाइल फोन

Top 10 phone 5000 se 10000 ke beech ke - 5000 se 10000 ke beech milne wale 10 smart phone