Skip to main content

Featured Post

Phone heats up quickly then do this : अगर फोन जल्दी गर्म होता है तो ये काम करें

Phone garam hone par kya kare - फोन गर्म होने पर क्या करें ?

Phone heats up quickly then do this : अगर फोन जल्दी गर्म होता है तो ये काम करें

Phone garam hone par kya kare - फोन गर्म होने पर क्या करें ?


Phone heats up quickly then do this
Photo by Steve Johnson

बहुत से लोगों की समस्या रहती है उनके स्मार्टफोन को लेकर क्योंकि उनके स्मार्टफोन कुछ ही समय में गर्म होने लगते हैं। देखा जाये तो यह एक गंभीर मामला भी हो सकता है क्योंकि यदि आपको स्मार्टफोन कुछ ही समय में गर्म होने लगता है और यह लगातार गर्म होता जाता है तो इसमें बैटरी को नुकसान होने का भी डर रहता है और आपके साथ भी कुछ हादसा हो सकता है। अगर आपको स्मार्टफोन बार-बार गर्म होता है तो इससे स्मार्टपोन की पर्फोरमेंश पर भी असर पड़ता है क्योंकि मोबाइल फोन का हार्डवेयर भी गर्म होने लगता है और फोन आपको अच्छा परफोर्मेंश नहीं दे पाता। इसलिये फोन को ज्यादा गर्म होने से भी रोकना चाहिये। स्मार्टफोन का गर्म होना बहुत सी बातों पर निर्भर करता है जैसे कि गरम वातावरण, बैटरी में खराबी, अनवान्टेड सॉफ्टवेयर आदि। अगर आपको भी स्मार्टफोन गर्म होता तो यह क्यों हो रहा है? इसका कैसे पता लगायेंगे और स्मार्टफोन को गर्म होने से बचाने के लिये आपको क्या-क्या करना चाहिये? आज इस टॉपिक में आपसे बात करेंगे।

जैसा कि ऊपर बताया गया है कि स्मार्टफोन का गर्म होना बहुत सी बातों पर निर्भर करता है जैसे कि गर्म वातावरण का होना, सॉफ्टवेयर में खराबी होना, बैटरी का खराब होना इत्यादि। तो जानते हैं कि कैसे यह चीजें हमारे फोन का गर्म करती हैं जो एक तरह से लगभग सबसे साथ घटित होता है।

1. वातावरण का गर्म होना :

जब गर्मी होता है मतलब कि गर्मियों में वातावरण गर्म हो जाता है जो लगभग हर एक वस्तु को गर्म कर देती है जिस कारण से मनुष्य से लेकर इलेक्ट्रॉनिक सामान भी गर्म होने लगते हैं। अब क्योंकि स्मार्टफोन इलेक्ट्रॉनिक कम्पोनेंट के साथ मिलकर बना होता है जो मेटल जैसी सामग्री से मिलकर बनते हैं और मेटल ऊष्मा को अवशोषित करता है। इसलिये फोन भी गर्म होने लगता है।

उपाय : स्मार्टफोन को गर्म होने से बचाने के लिये फोन को सुरक्षित रखने के लिये जो बैक कवर को चढ़ा रखें है उसको तुरन्त हटा दें जिससे फोन के बैक में हवा लगती रहे और यह फोन के कम्पोनेंट को ठण्डा रखने में मदद कर सके।

2. अनवाण्टेड सॉफ्टवेयर का होना :

जैसा कि हम जानते हैं कि हमारे इंटरनेट इस्तेमाल करने पर और वेबसाइट्स को खोलने पर, कभी कभी कुछ अनवान्टेड ऐप्प अपने आप डाउनलोड हो जाते हैं जो फोन की मैमोरी को घेर लेते हैं। जिससे फोन के सॉफ्टवेयर पर अतिरिक्त भार पड़ता है और फोन काम करते समय कुछ ही वक्त में गर्म होने लगता है।

उपाय : आपको यह देखना होगा कि आपके फोन में ऐसे कौन कौन से ऐप्स हैं जो स्वंय डाउनलोड हो चुके हैं। ऐसे अनवान्टेड ऐप्स को तुरन्त ही अपने स्मार्टफोन से डिलीट कर दें।

3. फोन में ज्यादा सॉफ्टवेयर का होना :

अगर आप अपने फोन में ज्यादा ऐप्स डाउनलोड किये हुये हैं तो भी यह आपके फोन को गर्म कर सकता है। इस्तेमाल से अधिक ऐप्प रखने में फोन को काम करने में अधिक क्षमता कि जरुरत होती है। जिससे स्मार्टफोन की रैम पर भी लोड डालता है और आपकी बैटरी पर अधिक लोड बढ़ता है और बैटरी गर्म होने के साथ साथ आपको स्मार्टफोन भी गर्म होने लगता है।

उपाय : आप अपने स्मार्टफोन के सभी ऐप्स को देखें और जिन ऐप्स को आप इस्तेमाल नहीं करते हैं उन्हे डिलीट कर दें जिससे आपके स्मार्टफोन को ऑपरेट होने में आसानी रहे और यह स्मूथ ऑपरेट हो सके।

यह भी पढ़ें : Best processor smart phone in India : भारत का सबसे बेहतरीन प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन

4. फोन को कुछ समय के लिये अलग रख दें :

अगर आपका फोन इनमें से किसी भी कारण की वजह से गर्म नहीं हो रहा है तो अपने फोन को कुछ समय के लिये अपने से दूर रख दें, मतलब कि फोन को थोड़ा आराम करने दें। 

उपाय : अगर आप फोन को जल्दी ठण्डा करने चाहते हैं तो फोन को ऐरोप्लेन मोड में लगा दें और उसे जमीन के ऊपर या ऐसी जगह पर रखें कि जो जगह ठण्डी हो। आपको फोन बहुत ही जल्दी ठण्डा हो जायेगा।

5. सिग्नल का अप-डाऊन होना :

कभी कभी सिग्नल सही तरीके से न आने पर भी फोन गर्म होने लगता है क्योंकि अगर फोन में सिग्नल नहीं आ रहे हैं या कम आ रहे हैं या कम-ज्यादा हो रहे हैं तो आपको फोन सिग्नल स्ट्रेंथ को सही करने का काम करता है जिस कारण बैटरी पर लोड बढ़ता है और आपके स्मार्टफोन गर्म होने लगते हैं।

उपाय : अगर सिग्नल में कोई दिक्कत आ रही है और फोन की आवश्यकता नहीं है तो फोन को कुछ समय के लिये अलग रख दें। 


Comments

Popular posts from this blog

Happy New Year 2022 : Images, Wishes, Pics, Messages, Quotes, WhatsApp and Facebook Status

Happy New Year 2022 - हैप्पी न्यू ईयर 2022 - Happy New Year 2022 Whatsapp Status - Happy New Year 2022 Facebook Status     अगर आप इस नये साल की शुरुआत में अपनों को शुभकामनायें या कोई मैसेज देना चाहते हैं तो यहाँ Happy New Year 2022 के लिये आपके लिये Techarhindi कुछ New Year Whatsapp Status, New Year Facebook Massage, New Year Images, New Year Wishes लेकर आयें हैं जिनकों आप अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों, मिलने जुलने वाले आदि को भेजकर, न्यू ईयर 2022 की शुभकामनायें दे सकते हैं।

Top 10 smartphone between 5000 to 10000 in India - 5000 से 10000 के बीच मिलने वाले 10 मोबाइल फोन

Top 10 phone 5000 se 10000 ke beech ke - 5000 se 10000 ke beech milne wale 10 smart phone