Skip to main content

Featured Post

Phone heats up quickly then do this : अगर फोन जल्दी गर्म होता है तो ये काम करें

Phone garam hone par kya kare - फोन गर्म होने पर क्या करें ?

Top 10 smartphone between 5000 to 10000 in India - 5000 से 10000 के बीच मिलने वाले 10 मोबाइल फोन

Top 10 phone 5000 se 10000 ke beech ke - 5000 se 10000 ke beech milne wale 10 smart phone






जैसा कि आप जानते हैं कि भारत में प्रतिदिन मोबाइल फोन की कीमत में गिरावट होती रहती है। हर दिन आपको सुनने को मिल जायेगा कि इस फोन की कीमत कम हो गयी है और स्मार्टफोन की कीमत में गिरावट दर्ज होने का कारण है कि रोज एक न एक नये फोन लॉन्च होते रहते हैं जिस कारण मोबाइल फोन कंपनियों को अपने पुराने लॉन्च हुये फोन की कीमत में गिरावट करनी पड़ती है। इसी क्रम में आज इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसे मोबाइल फोन के बारे में बताने जा रहा हूँ जिनकी कीमत 5000 रुपये से लेकर 10000 रुपये के बीच में है। 5000 रुपये से लेकर 10000 रुपये तक के मोबाइल फोन में बहुत से ऐसे फोन आ जाते हैं जिनके बीच तुलना करना थोड़ा कठिन हो जाता है। परन्तु इस आर्टिकल में कोशिश की गयी है कि जो अच्छे फोन हैं उनके बारे में आपको बताया जाये। तो चलिये देखते हैं कि कौन कौन से मोबाइल फोन इस रेंज में फिट बैठते हैं।

अगर आप अपना कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं।

1. Realme 3i :



Realme 3i


यह स्मार्टफोन दो वैरियंट में आता है पहला 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज जिसकी कीमत 6,999 रुपये है जबकि दूसरा वैरियंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी रोम जिसकी कीमत 7,999 रुपये है। यह फोन देखने में काफी अटरेक्टिव लगता है इसके कवर की डिजाइन में डाइमंड कट शेप दिखाई देते हैं। यह फोन हेलियो पी60 प्रोसेसर पर रन करता है जो एआई से लैस है। अगर बात करें इस फोन के कैमरे की तो इसमें 13+2 मेगा पिक्सल का बैक कैमरा दिया गया है जबकि इसका सेल्फी कैमरा 13 मेगा पिक्सल का है। यह 4230 एमएएच की बैटरी के साथ आता है।

2. Xiaomi Redmi Note 7 :



Xiaomi Redmi Note 7


शाओमी का यह स्मार्टफोन बहुत सी खूबियों से सुसज्जित एक शानदार स्मार्टफोन है जो आपको बहुत ही अच्छा अनुभव देता है। इस फोन की स्क्रीन और साथ ही साथ बैक दोनों ही गोरिल्ला ग्लास 5 से लैस है जिससे आपको इस फोन में एक सेफ्टी मिल जाती है। रेडमी नोट 7 बड़ी स्क्रीन होने के साथ फुल स्क्रीन डिस्प्ले है जिसमें आपको वाटर ड्रॉप डिस्प्ले देखने को मिलती है। यह स्नैपड्रैगन 660 ऑक्टा कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम 32 जीबी रोम के साथ आता है। इसका कैमरा 12+2 मेगा पिक्सल का डुअल रियर कैमरा है जिसमें आपको आर्टिफिशियल इंटेलीजेंश का सपोर्ट मिलता है जो आपके द्वारा ली गई पिक्चर को और भी अधिक सुन्दर बनाता है। साथ ही साथ इसका सेल्फी कैमरा भी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंश से लैस है जो 13 मेगा पिक्सल के लैंस के साथ आता है। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो क्विक चार्ज 4 सपोर्ट करती है।

कीमत : 9,999/- रुपये

3. Xiaomi Redmi Note 7 Pro :



Xiaomi Redmi Note 7 Pro


अब जिस फोन की बात करने जा रहा हूँ उस फोन ने भारत में तहलका मचा दिया था। इस फोन ने भारत में बिकने के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये थे। यह शाओमी का सबसे ज्यादा फेमस फोन रह चुका है। यह मोबाइल स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर के साथ आता है जिसमें 4 जीबी की रैम और 64 जीबी की इंटर्नल मैमोरी दी गयी है। यह भारत में पहला फोन था जो 48 मेगा पिक्सल के कैमरा लैंस के साथ आया था। इसका सेल्फी कैमरा 13 मेगा पिक्सल का दिया गया है। इस फोन में आगे और पीछे की ओर गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गयी है। जिस कारण इस फोन पर बहुत से यूट्यूबर्स ने बहुत प्रयोग भी किये थे। अगर बात करें बैटरी की तो इस फोन की बैटरी 4000 एमएएच की दी गयी है।

कीमत : 9,999/- रुपये

4. Realme U1 :



Realme U1


रियलमी कंपनी के स्मार्टफोन से तो आप सभी अच्छे से वाकिफ हो ही चुके होंगे। रियलमी ने शाओमी के फोन को बराबर टक्कर दी है। यह फोन भी कम बजट में अच्छा फोन है जो मीडियाटेक हेलियो पी70 प्रोसेसर के साथ आता है जो लगभग स्नैपड्रैगन के 675 प्रोसेसर के बराबर का प्रोसेसर है। इस फोन में 13+2 मेगा पिक्सल लैंस के डुअल बैक कैमरा दिया गया है जबकि इसका सेल्फी कैमरा 25 मेगा पिक्सल का है जो इस फोन की खास बात है इस कीमत में। यह एंड्राइड 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है जिसका बैटरी 3500 एमएएच की दी गयी है। देखा जाये तो इस प्राइस रेंज में यह एक बेहतरीन फोन है।

कीमत : 3 जीबी रैम 32 जीबी रोम वैरियंट की कीमत 7,999/- रुपये जबकि 3 जीबी रैम 64 जीबी रोम वैरियंट की कीमत 8,999/- रुपये है।

5. Asus Zenfone Max M2 :



Asus Zenfone Max M2


आसुस एक जानी मानी इलैक्ट्रॉनिक्स कंपनी। आसुस जेनफोन मैक्स एम2 ने भारत में लॉन्च होते समय तहलका मचा रखा था। तब इस फोन की कीमत 12000/- रुपये के आस-पास थी। परन्तु अब इस फोन की कीमत इतनी कम हो चुकी है कि आप इसे बहुत ही आसानी से खरीद सकते हैं। यह फुल स्क्रीन डिस्प्ले और एचडी प्लस स्क्रीन से लैस स्मार्टफोन है जो स्नैपड्रैगन 632 ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ आता है। इस फोन में 13+2 मेगा पिक्सल का डुअल बैक कैमरा लैंस जबकि सेल्फी कैमरा 8 मेगा पिक्सल का दिया गया है। साथ ही साथ इस फोन को पावर देने के लिये इसमें 4000 एमएएच बैटरी का प्रयोग किया गया है।

कीमत : 3 जीबी रैम 32 जीबी रोम वैरियंट की कीमत 7.499/- रुपये जबकि 4 जीबी रैम और 64 जीबी रोम की कीमत 8,999/- रुपये है।

6. Huawei Honor 10 Lite :



Huawei Honor 10 Lite


हुवावे कंपनी के सबब्राण्ड हॉनर का यह स्मार्टफोन भी बहुत ही फेमस फोन है जो 7,999/- रुपये में उपलब्ध है। यह फोन फुल एचडी प्लस की डिस्प्ले, एंड्राइड पाई 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम और ऑक्टा कोर किरीन 710 प्रोसेसर के साथ आता है जो 2.2 गीगा हर्ट्ज पर काम करता है। इस फोन मे 13+2 मेगा पिक्सल का डुअल बैक कैमरा दिया गया है जबकि इसका सेल्फी कैमरा 24 मेगा पिक्सल का है जो आर्टिफिशियल इंटेलीजेंश और AR मोड़ से लैस है।

कीमत : 3 जीबी रैम और 32 जीबी रोम की कीमत 7999/- रुपये है।

7. Moto E6S :



Moto E6S


मोटोरोला का यह फोन कीमत के हिसाब से बहुत ही अच्छा फोन साबित हो सकता है जिसकी कीमत ज्यादा नहीं है। मोटो का यह स्मार्टफोन 4 जीबी की रैम और 64 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज के साथ आता है जिसमें मीडियाटेक हेलियो पी22 का प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन की डिस्प्ले फुल स्क्रीन डिस्प्ले है जो 6.1 इंच की एचडी प्लस की है। यह एंड्राइड पाई 9 पर रन करता है जो 13+2 मेगा पिक्सल के डुअर रियर कैमरा लैंस के साथ आता है। इसका सेल्फी कैमरा 8 मेगा पिक्सल का दिया गया है। यह 3000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है जिसका चार्जर 10 वाट का रेपिड चार्जर है।

कीमत : इस फोन की कीमत 6,999/- रुपये है।

8. Samsung Galaxy M10 :



Samsung Galaxy M10


सैमसंग, इस ब्राण्ड के बारे में भारत में बताने की बिल्कुल भी जरुरत नहीं है क्योंकि इस कंपनी के फोन भारत में एक आम बात है। सैमसंग गैलेक्सी एम10 स्मार्टफोन 6.2 इंच की बड़ी और इंफिनिटी वी डिस्प्ले के साथ देखने को मिलता है जिसमें 1.6 गिगा हर्ट्ज का ऑक्टा कोर प्रोसेसर का प्रयोग किया गया है। यह 13 मेगा पिक्सल बैक कैमरा लैंस के साथ आता है जिसका सेल्फी कैमरा 5 मेगा पिक्सल का दिया गया है। साथ ही इस स्मार्टफोन में 3400 एमएएच की बैटरी देखने को मिलती है।

कीमत : 2 जीबी रैम 16 जीबी रोम वैरियंट की कीमत 8190/- रुपये जबकि 3 जीबी रैम और 32 जीबी रोम वैरियंट की कीमत 8995/- रुपये है।

9. Xiaomi Redmi 8A :



Xiaomi Redmi 8A


रेडमी 8ए स्मार्टफोन कम कीमत मे आपको ज्यादा कैपेसिटी की बैटरी और लेटेस्ट एंड्राइड सिस्टम प्रोवाइड कराता है। इस फोन में आपको 5000 एमएएच की बैटरी के साथ 18 वाट का फास्ट चार्जर सपोर्ट मिलता है जो फोन की बैटरी को बहुत ही कम समय में चार्ज कर देता है। यह 6.22 इंच की बड़ी और फुल व्यू डिस्प्ले के साथ आता है जिसमे 12 मेगा पिक्सल का बैक कैमरा और 8 मेगा पिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह स्नैपड्रैगन के 439 प्रोसेसर के साथ आता है जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंश फेश अनलॉक सिस्टम दिया गया है।

कीमत : 2 जीबी रैम 32 जीब रोम वैरियंट की कीमत 6499/- रुपये जबकि 3 जीबी रैम और 32 जीबी रोम वेरियंट की कीमत 6,999/- रुपये है।

10. Infinix Hot 8 :



Infinix Hot 8


इनफिनिक्स कंपनी का यह स्मार्टफोन आपको कम कीमत में बहुत ज्यादा स्पेशीफिकेशन्स उपलब्ध कराता है। यह 4 जीबी की रैम और 64 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज के साथ आता है जिसमें तीन बैक कैमरा दिये गये हैं जिसका मेन सेंसर 13 मेगा पिक्सल का है जबकि इस स्मार्टफोन का सेल्फी कैमरी 8 मेगा पिक्सल का दिया गया है। यह 5000 एमएएच की बैटरी के साथ साथ आता है जो एक और इसका एडवान्टेज है। यह लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड पाई 9 पर रन करता है।

कीमत : इस फोन की कीमत केवल 6,999/- रुपये है।


Comments

Popular posts from this blog

Phone heats up quickly then do this : अगर फोन जल्दी गर्म होता है तो ये काम करें

Phone garam hone par kya kare - फोन गर्म होने पर क्या करें ?

Happy New Year 2022 : Images, Wishes, Pics, Messages, Quotes, WhatsApp and Facebook Status

Happy New Year 2022 - हैप्पी न्यू ईयर 2022 - Happy New Year 2022 Whatsapp Status - Happy New Year 2022 Facebook Status     अगर आप इस नये साल की शुरुआत में अपनों को शुभकामनायें या कोई मैसेज देना चाहते हैं तो यहाँ Happy New Year 2022 के लिये आपके लिये Techarhindi कुछ New Year Whatsapp Status, New Year Facebook Massage, New Year Images, New Year Wishes लेकर आयें हैं जिनकों आप अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों, मिलने जुलने वाले आदि को भेजकर, न्यू ईयर 2022 की शुभकामनायें दे सकते हैं।